हम गम देखते है
खुशियाँ सबको दिखती है हम गम देखते है, तुमको फिर भी लगता है हम कम देखते है। ऊँचे कंगूरे गुम्बद शिखर सबको दिखते है, हमारी नजर अलग है हम खम* देखते है। हमने जब दोस्ती की दिल देखा नीयत देखी, वो कोई और आदम होंगे जो दम* देखते है। हमको उन घुंघरूओं की गुलामी खलती है, देखने वाले यकीनन उनकी छम* देखते है। जी चाहता है चूम लूं लिपट जाऊं जाकर, आँसू थमते ही नही मेरे जब अम* देखते है। ये जो लिखते है ना बडी़ अजीब कौम है 'शक्ति' दुनियाँ सुनती है जिसे कवि वो घम* देखते है। ✍️ दशरथ रांकावत 'शक्ति' खम - स्तंम्भ जो भार उठाये रहता है दम - शक्ति , सामर्थ्य छम - झंकार,आवाज अम - चाचा, बाप का भाई, पितृभ्राता घम - कोमल तल पर कडा़ आघात लगने से उत्पन्न नाद/आवाज
Comments
Post a Comment
बहुत धन्यवाद इस प्रोत्साहन के लिए