सात फेरे सात वचन
विवाह दो शरीरों का मेल ही नहीं दो संस्कृतियों का भी मेल है जिसमें दो अलग-अलग परिस्थितियों में जीने वाले मिलकर एक नई जीवन रचना करते हैं।
सात फेरे
भारतीय संस्कृति में जब किसी का विवाह होता है तो सात फेरे लिए जाते हैं वैदिक पुराणों के अनुसार हर फेरा एक वचन का प्रमाण देता है ।
प्रस्तुत है आपके सामने एक रचना जिसमें सात फेरों का चित्रण किया गया है।
सात फेरे सात वचन
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये,
सात फेरों में मुझको चुना ही तो होगा।
आज से दर्द खुशीयों में बराबर के साझी,
तुमने पहला वचन ये सुना ही तो होगा।
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये.....
जो सजा सूत्र मंगल गले में तुम्हारे,
मात्र मनके नहीं मेल मन का प्रिये।
मान अपमान मेरा तुम्हारा भी होगा,
तुमने दूजा वचन ये सुना ही तो होगा।
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये.....
दर्द दारूण दुखों से टूट जाऊं अगर,
उस समय साथ मेरा न छोड़ोगी तुम।
खुशीयां हो चाहे गम हो दोनों मिलकर सहेंगे,
तुमने तीजा वचन ये सुना ही तो होगा।
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये.....
भाई बहनें हो या मां पिताजी हमारे ,
फर्क मैं ना करूंगा बोलो तुम ना करोगी।
प्रेम से हम सभी साथ हिल मिल रहेंगे,
तुमने चौथा वचन ये सुना ही तो होगा।
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये.....
जब कभी मेरे मन में पाप डेरा करें,
वासना हो जाये हावी काम घेरा करें।
उस समय हाथ मेरा ना छोड़ोगी तुम,
पांचवां जो वचन ये सुना ही तो होगा।
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये.....
आचरण अपनी संतान को हम सिखायें,
नम्रता धैर्य लज्जा कर्म करना सिखायें।
मिलके सपनों को साकार करना हमें,
छठवां था ये वचन जो सुना ही तो होगा।
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये.....
ये जवानी समय से हार जायेंगी एक दिन,
झुर्रियां भी बढ़ेगी रोग घेरेंगे निश दिन।
तब भी हम तुम सहारे एक दूजे के बनेंगे,
ये वचन सातवां था सुना ही तो होगा।
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये.....
मौत जब आयेगी साथ लेने मुझे,
हंस के करना विदा आंसू लाना नहीं।
सात वचनों की डोरी इतनी कच्ची नहीं,
साथ तुमको जन्म सात आना तो होगा।
जब हमारा मिलन हो रहा था प्रिये.....
✍🏻दशरथ रांकावत 'शक्ति'
सुंदर रचना
ReplyDeleteवाह कविवर....आपकी लेखनी का सच में कोई जवाब नही है, आप ऐसे ही आगे बहुत ऊंचाइयों को छूते रहे।।
ReplyDeleteBest Casinos with Slots and Casino Games in the US - Wooricasinos
ReplyDeleteWith online slots, you 라이브스코어 can 메리트 카지노 조작 play casino games in 바카라 사이트 the USA without risking any real money. There are online casinos that let 온라인 사설 카지노 you play slots and 안전한토토사이트
Nyc
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteWrite something about maa beti , husband wife ,bahu,beti
ReplyDeleteजी जरूर अगली रचना आपके लिए
Deleteवाह भैया
ReplyDeleteधन्यवाद सरकार
Delete