चाल पुरानी सीख नई
अगर और लेकिन जैसे शब्द कायर और आलसी लोगों के लिए है।
रास्ते की तकलीफो से डरकर हो सकता है आप चलते रहे मगर मंजिल तो उन्हें पार करके ही मिलेगी, रो रो कर सहने से अच्छा है हसकर सहना।
मुश्किलें आदमी का हौसला बढाती है,
टुटते ख्वाबो की परते हकीकत दिखाती हैं।
हौसला ना हार तु ए मुसाफ़िर,
ठोकरें आदमी को चलना सिखाती है।
टुटते ख्वाबो की परते हकीकत दिखाती हैं।
हौसला ना हार तु ए मुसाफ़िर,
ठोकरें आदमी को चलना सिखाती है।
जुनूनी और जिद्दी आदमी के लिए मुश्किल रास्ते के पत्थर से बढकर कुछ नहीं।
इंसान को गलतियों से सीख लेनी चाहिए चाहे वो खुद ने की हो या किसी और ने।
प्रस्तुत है इतिहास और वर्तमान का मिश्रण :-
चाल पुरानी सीख नई
बन के कछुआ एक जैसी चाल अब ना फिर चलेगी,
वो था सतयुग तब की दाले आज तक कैसे गलेगी।
तब का खरहा आज तक क्या गलतियां दोहराएगा,
जान कर भी आज फिर वह राह में सो जाएगा।
गर अभी बैठे हो नियति भाग्य के फल के भरोसे,
चाहते हो पत्थर उड़ाना स्वप्न के कल्पित परो से।
मेरी मानो तुम खरहे की भूल भरोसे मत रहो,
ज्वार पर चढ़कर के तैरों लहर भरोसे मत बहो।
है धरा पर साध्य जो भी क्या किया भगवान ने हैं,
श्रेय चाहे दे दो उसको किया तो इंसान ने हे।
हे पथिक एक बात सुन ले राह में तेरे काम आएगी,
राह तेरी चलना तुझको मगर यह दुनिया चलाएगी।
उस समय तु प्रेम लज्जा स्वार्थ सब कुछ छोड़ देना,
लक्ष्य तक पहुंचे बिना तुम राह में ना सांस लेना।
है जरूरत बस तो केवल तरकीब की विश्वास की,
मेहनत की धरती की निश्चय के आकाश की।
गर कभी रस्ता तेरा सीधा सरल आसान आए,
तु संभलना यह भी मंजिल की नई कोई चाल होगी।
मंजिलों को ध्यान में धर चलते रहना बढ़ते रहना,
देखना तु एक दिन मंजिल तेरी तुझ तक आएगी।
दशरथ रांकावत "शक्ति"
मुश्किल है
जो चाहो मिल जाए मुश्किल है,
फूल हथेली पर खिल जाए मुश्किल है।
जीना मरना मरना जीना चालु है,
तोड़ पहेली का मिल जाए मुश्किल है।
छोड़ गया क्यू कुछ तो कारण होगा,
हवा परिंदे को खा जाये मुश्किल है।
ना करने की ठानु ऐसा हो भी जाए,
ठानु ना हो पाये ऐसा मुश्किल है।
क्या रिश्ता है उसका मेरी किस्मत से,
राज सभी बतलाऊं ऐसा मुश्किल है।
पानी पानी आ मिलजा फिर अश्कों में,
दर्द उसे दिखलाऊ ऐसा मुश्किल है।
मैं शक्ति हू आग तो मेरे खून में हैं,
हार मान रुक जाऊ मुश्किल है।
दशरथ रांकावत "शक्ति"
Keep continue
ReplyDeletePokerStars Casino Review & Ratings 2021 - AprCasino
ReplyDeletePokerStars Casino Review - Casino information, including latest bonuses, games, complaints, latest bonus codes 카지노 사이트 추천 and promotions.Minimum Deposit: €10Withdrawal Times: EWallets: 24-48 hours; Card Withdrawal 클레오카지노 Methods: 바카라 사이트 Skrill, 바카라 양빵 Rating: 4.2 · Review by 온 카지노 가입 쿠폰 Ayden Peters