मत मायड़ ने भूल बावळा
क्षेत्रफल की दृष्टि भारत का सबसे बड़ा राज्य कहीं तपता रेगिस्तान तो कहीं ऊंचे पठार जूझने की शक्ति जिसके अंदर सदा ही रही है। यहां की भुमि युद्धवीरों की पदचाप से पकी हुई है विश्व विजय की क्षमता वाले अद्भुत वीरो की धरती हर तरफ से भारत के गौरव का भाल होने के पश्चात भी आज तक अपनी भाषा को मान्यता नहीं दिला पाना बहुत दुखद लगता है। एक रचना जो राजस्थान को प्रदर्शित करती है सभी को निवेदित है:- म्हारी आवाज़ में सुणबा खातर अठे दबावों 👇👇👇👇 👉👉 मत मायड़ ने भूल बावळा 👈👈